Logo
Header
img

ऑल इंडिया पोस्टल हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए तीन मैच

चेन्नई (तमिलनाडु), 15 फरवरी (हि.स.)। चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में 12 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित 35वें ऑल इंडिया पोस्टल हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को तीन मैच खेले गए। पहला मैच ओडिशा सर्कल और पंजाब सर्कल के बीच मैच खेला गया। मैच में टीम ओडिशा सर्कल ने पंजाब सर्कल को 6-2 गोल से हरा दिया। पंजाब सर्कल के खिलाड़ी संजय कुमार को उनके शानदार गोल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दिन का दूसरा मैच तमिलनाडु और कर्नाटक सर्कल की टीमों के बीच 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुआ। शाम को तीसरे मैच में टीम पंजाब सर्कल और मध्य प्रदेश सर्कल के बीच मैच में मध्य प्रदेश सर्कल ने 5-1 से मैच जीत लिया। अब अगले दो लीग मैच आज, गुरुवार सुबह 08:00 बजे मध्य प्रदेश और ओडिशा सर्कल के बीच होगा। उसके बाद पंजाब बनाम तमिलनाडु सर्कल के बीच सुबह 09:30 बजे मैच होगा।
Top