Logo
Header
img

जे गुरुजी ऐप को डाउनलोड करें सभी सरकारी शिक्षक : के रवि कुमार

रांची, 10 दिसंबर (हि.स.)। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अपने मोबाइल पर जे गुरुजी ऐप डाउनलोड करना होगा। शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक और सभी सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों को पत्र लिखकर जे-गुरुजी ऐप का उपयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को फ्री में डिजिटल ई-कंटेंट और ऑनलाइन स्टडी की सुविधा देने के लिए विभाग ने 16 अक्टूबर को जे-गुरुजी ऐप लॉन्च किया था। क्या है जे-गुरुजी ऐप जे-गुरुजी एप एक मल्टिपर्पस मंच है,जो स्कूलों के शैक्षणिक वातावरण को मजबूत करने के लिए वेब और मोबाइल एप्लिकेशन दोनों के जरिये सुविधा उपलब्ध कराता है। जे-गुरुजी ऐप में झारखंड काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (जेसीईआरटी) की ओर से उपलब्ध कराये गये ई-बुक, ऑडियो बुक और ई-पब उपलब्ध है। इसके अलावा एप में कक्षावार, विषयवार और अध्यायवार वीडियो और नोट्स भी मौजूद हैं। छात्र इस ऐप में मौजूद सामग्रियों का इस्तेमाल कर कई जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Top