समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सियाचिन ग्लेशियर पर सैन्य शिविर में हुए अग्नि दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे में वीरगति को प्राप्त कैप्टन अंशुमान सिंह की वीरता को नमन किया है।
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि सियाचिन ग्लेशियर पर हुई अग्नि दुर्घटना में सैनिकों को बचाते हुए वीर गति को प्राप्त होने वाले लखनऊ निवासी मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह की वीरता व साहस को नमन।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उन्हें सद्गति दें तथा दुर्घटना में घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
उल्लेखनीय है कि लद्दाख क्षेत्र के सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार को एक घटना में उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित आलम नगर मोहान रोड स्थित एमरल्ड ग्रीन निवासी कैप्टन डॉ. अंशुमान सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर पूर्वाह्न 9.40 बजे विशेष विमान से पहुंचा। उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद उनका पार्थिव शरीर पैतृक आवास देवरिया ले जाया जायेगा।