Logo
Header
img

यूक्रेन में बजे हवाई हमले के सायरन

कीव, 01 जनवरी । यूक्रेन के किरोवोह्राद, पोल्टावा, चर्कासी और खार्किव क्षेत्र में रात को हवाई हमले के सायरन बजाए गए। यूक्रेन के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के ऑनलाइन मानचित्र में दिखाया गया है कि शनिवार रात लगभग नौ बजकर 11 मिनट पर यह चेतावनी जारी की गई।

इससे पहले रात को ही यूक्रेन नियंत्रित जापोरीज्हिया क्षेत्र के हिस्सों के साथ-साथ यूक्रेन के मायकोलाइव, ओडेसा और निप्रॉपेट्रोस और यूक्रेन नियंत्रित खेरसॉन क्षेत्र के हिस्सों में हवाई हमले के सायरन बजे।

इससे पहले शनिवार को पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी दी गई थी। इसके मद्देनजर कीव, ओडेसा और निप्रॉपेट्रोस में आपातकालीन शटडाउन लागू किया गया।

Top