Logo
Header
img

कोहरे के चलते आगरा-फिराेजाबाद हाईवे पर टकराये ट्रक

आगरा, 10 जनवरी (हि.स.)। आगरा-फिराेजाबाद हाईवे पर कोहरे के चलते मंगलवार को दो ट्रक आपस में टकरा गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और क्षतिग्रस्त ट्रकों के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समय से जाम को खुलवाया। आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर आज सुबह हादसा हो गया। हादसे में दो ट्रक कोहरे के चलते दो ट्रक आपस में टकरा गए। ठंड में शीतलहर के चलते काफी दिनों से आगरा शहर में कोहरे की स्थिति बनी हुई है। कोहरा होने के कारण इस समय में दृश्यता बिलकुल शून्य हो चुकी है। इसी स्थिति के कारण आज को आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर दो ट्रक आपस में टकरा गए। ट्रकों की टकराने की आवाज के चलते बाकी के पीछे से आ रहे वाहन पीछे ही रुक गए। इस कारण काफी देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। हादसे में एक ट्रक चालक मामूली रूप से घायल हुआ है। किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम की स्थिति को खुलवाया।
Top