Logo
Header
img

आगरा: एटीएस कमांडो रहेंगे जी- 20 मेहमानों की सुरक्षा में तैनात

आगरा, 9 फ़रवरी (हि.स.)। आगरा में जी- 20 के मेहमानों के लिए एटीएस के कमांडो तैनात रहेंगे। आगरा आने वाले लगभग 200 जी- 20 मेहमानों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतेज़ाम किये जा रहे हैं। होटलों और उसके आस- पास के इलाकों में भी सुरक्षा घेरा बनकर मेहमानों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। आगामी 11 और 12 फरवरी को ताजमहल और आगरा किला देखने आ रहे जी- 20 के मेहमानों की सुरक्षा को लेकर पूरे इंतेज़ाम किये जा रहे हैं। आगरा प्रशासन हर तरीके से मेहमानों की सुरक्षा इंतज़ाम में जुटा हुआ है। आगरा आ रहे लगभग 200 जी- 20 देशों के मेहमानों की सुरक्षा में एटीएस के कमांडोज़ को तैनात किया गया है। एटीएस की दो कमांडो टीम मेहमानों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। एटीएस कमांडों की टीमों के साथ ही मेहमानों की सुरक्षा के लिए बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड टीम भी स्मारकों की जांच में लगाई गयी है। प्रशासन अपनी तरफ से मेहमानों की सुरक्षा में लगा हुआ है। मेहमानों के रुकने के लिए बुक किये गए होटल्स की भी सुरक्षा के पुरे इंतज़ाम किये जा रहे हैं। होटल्स और उसके आस- पास के इलाकों में भी सुरक्षा घेरा बनाकर सुरक्षा का ध्यान रखा गया है। होटल्स में प्रवेश लेने वाले हर शख्स की चेकिंग की जा रही है। जी-20 के मेहमानों के स्वागत सत्कार के लिए एएसआई विभाग की टीम भी पूरी तरीके से तैयार नज़र आ रही है। स्मारक घूमने के दौरान फूलों और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत सत्कार के पुरे इंतेज़ाम किये गए हैं। आगरा किला में उनके लिए प्रोजेक्शन मैपिंग शो के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाने वाला है। मेहमानों को स्मारकों के इतिहास से रूबरू कराने के लिए यूनिवर्सिटी के लगभग 50 प्रोफेसर्स के साथ ही 10 गाइड्स को भी लगाया जा रहा है।
Top