Logo
Header
img

अग्निवीरवायु चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा 13 अक्तूबर से

भारतीय वायु सेना की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरवायु के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा 13 अक्तूबर से आयोजित की जाएगी। वायुसेना भर्ती कोर अम्बाला के विंग कमाण्डर एस.वी.जी रेड्डी ने कहा कि इस अग्निवीरवायु भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा।

ऑनलाइन पंजीकरण वेब पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण 27 जुलाई सुबह 10.00 बजे से 17 अगस्त की रात 11.00 बजे तक किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि इस भर्ती के लिए 27 जून, 2003 से 27 दिसम्बर, 2006 के मध्य जन्मे उम्मीदवार पात्र है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र उम्मीदवारों का अविवाहित होना आवश्यक है।


Top