अफगानिस्तान तीन मैचों की टी20 शृंखला खेलेगा यूएई में
दुबई, 29 जनवरी (हि.स.)। अफगानिस्तान तीन मैचों की टी20 शृंखला के लिए अगले माह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा करेगा। इस शृंखला का पहला मैच 16 फरवरी को खेला जाएगा।
इस शृंखला का आयोजन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच आपसी समझौते के तहत किया गया। पांच साल के लिए हुए समझौते पर पिछले साल नवंबर में हस्ताक्षर किए गए थे।