Logo
Header
img

आदर्श पाल गुप्ता को अकादमिक ऑफ साइंटिफिक एंड इनोवेटिव रिसर्च का मीडिया सलाहकार किया गया नियुक्त

जम्मू, 27 नवंबर (हि.स.)। पीर पंचाल न्यूजलाइन मीडिया समूह के सीईओ आदर्श पाल गुप्ता को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित राष्ट्रीय महत्व के संस्थान अकादमिक ऑफ साइंटिफिक एंड इनोवेटिव रिसर्च (एसीएसआईआर) का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया है।


गुप्ता जो एक प्रसिद्ध संपादक भी हैं वे प्रेस क्लब ऑफ जम्मू के कोषाध्यक्ष, कार्यकारी सदस्य, जम्मू न्यूजपेपर एडिटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, जम्मू जर्नलिस्ट हाउसिंग कॉलोनी के अध्यक्ष, ब्रॉडकास्टर, पेनलिस्ट डीडी जम्मू के पद पर कार्यरत रहे हैं।


यहां यह उल्लेख करना उचित है कि वैज्ञानिक और अभिनव अनुसंधान अकादमी (एसीएसआईआर) 2012 के दौरान संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है। एसीएसआईआर सीएसआईआर, आईसीएमआर, डीएसटी के 82 राष्ट्रीय संस्थानों को शामिल करने वाला एक व्यापक समूह है जिसमें से 6500 छात्र एसीएसआईआर के साथ पीएचडी डिग्री के लिए पंजीकृत हैं।

Top