दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के लालबाटी इलाके में एक पुराने मकान के मरम्मत के दौरान छज्जा टूटने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। मृतक का नाम हृदय हलदर था।दरअसल शनिवार को लालबाटी इलाके के रहने वाले रॉबिन घरुई के पुराने घर के मरम्मत का काम चल रहा था। इसके लिए पांच-छह राजमिस्त्री काम पर लगाए गए थे। इसी दौरान घर का छज्जा टूटकर हृदय हलदर और देवनाथ नामक राजमिस्त्रियों के सिर पर गिर गया।
दोनो को डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हृदय को मृत घोषित कर दिया। वहीं, देबनाथ की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कोलकाता शिफ्ट किया गया है। इस घटना से पूरा गांव सदमे में है।