अनूपपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर जिले के अमरकंटक में नर्मदा उदृगम मंदिर में पूजन व ब्रम्हलीन स्वामी शारदानंद जी महाराज को महा मृत्युंजय आश्रम में श्रृद्धांजलि अर्पण, हितग्राही मूलक योजनाओं के हितलाभ वितरण सहित आमसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान रविवार की दोपहर 1.30 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय लालपुर के हैलीपैड पहुचेगे। जहां से दोपहर 2 बजे अमरकंटक पहुंकर नर्मदा मंदिर में पूजन कर ब्रम्हलीन स्वामी शारदानंद जी महाराज को महा मृत्युंजय आश्रम में श्रृद्धांजलि अर्पण करेंगे। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल में रामघाट पर मध्यप्रदेश सरकार के सबसे ऊंचे ध्वज एवं लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे।
वहीं से नवीन बने व बनने वाले शासकीय भवनो का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। कन्या पूजन के बाद नर्मदा महोत्सव के उपलक्ष्य में संतों का सम्मान होगा। नीट चयनित एक विद्यार्थी, जेईई चयनित एक विद्यार्थी, राज्य शासन के सहयोग से शल्य चिकित्सा से लाभान्वित आंचल शुक्ला एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लाभांवित हितग्राही का आभार प्रदर्शन होगा।
मुख्यमंत्री अमरकंटक नर्मदा उद्गम मंदिर के बेवसाइट का लोकार्पण करेंगे। जिले में उत्पादित औषधीय उत्पादों का से भेंट करेगे। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत स्वीकृत पत्र एवं हितलाभ वितरण 20 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण कर शाम शाम 5:5 बजे रवाना होंगे। जहा डुमना जबलपुर एयरपोर्ट से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।