Logo
Header
img

शिक्षा कार्यालय का है छात्रावास पर अवैध कब्जा, छात्र रहते हैं किराए के मकान में : अभाविप

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के वीपी स्कूल इकाई अध्यक्ष गोपाल कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज प्रधानाध्यापक को ज्ञापन सौंप कर विद्यालय के छात्रावास को खाली कर छात्र-छात्राओं के रहने लायक बनाने की मांग की है।

इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज वीपी स्कूल इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने हक के लिए प्रधानाध्यापक से मिलकर छात्रावास को खाली करने की मांग की गई है। प्रधानाध्यापक ने कार्यकर्ताओं को कहा कि इसके लिए हम सभी प्रकार के विभागीय दिशा-निर्देश का पालन कर रहे हैं, जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा।

अजीत चौधरी ने कहा कि जब दूर-दूर के छात्र यहां 15 सौ से दो हजार तक के किराए पर रह रहे हैं, जबकि उनके विद्यालय का छात्रावास अतिक्रमण का शिकार है। इसलिए छात्रावास को अतिक्रमण मुक्त करना अति आवश्यक है। अभाविप कार्यकर्ता मंगल माधव एवं वीपी स्कूल अध्यक्ष गोपाल कुमार ने कहा कि यदि जिला शिक्षा पदाधिकारी शीघ्र उक्त छात्रावास को खाली नहीं करेंगे, तो हम छात्र-छात्राओं के साथ अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे।

क्योंकि हम गरीब घर के बच्चे अधिक पैसा देकर किराए पर रहने को मजबूर हैं। जबकि हमारी मांग और हमारा अधिकार है कि विद्यालय के छात्रावास में रहें। यह छात्रावास हमारे लिए है और कब्जा जिला शिक्षा कार्यालय का, ऐसा नहीं चलेगा। मौके पर विशाल, सचिन, शुभम, लव, नितिन, आदर्श, अभिषेक, प्रेम, प्रिंस, रौनक, सोनू एवं अंकित सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Top