Logo
Header
img

अभिषेक बनर्जी ने ईडी के पास जमा करवाएं नियुक्ति भ्रष्टाचार से संबंधित दस्तावेज

कोलकाता, 11 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट की सख्ती के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के होश ठिकाने आ गए हैं। बार-बार ईडी की नोटिस के बावजूद दस्तावेज जमा नहीं करवा रहे थे। मंगलवार शाम पांच बजे कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा कि अगर अभिषेक बनर्जी दस्तावेज जमा नहीं करते हैं तो ईडी उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है। इसके बाद आधी रात से पहले आनन-फानन में अभिषेक बनर्जी की ओर से सारे दस्तावेज जमा करवा दिए गए हैं। लिप्स एंड बाउंड्स नाम की कंपनी जिसके निदेशक अभिषेक बनर्जी हैं उनमें उनके माता-पिता भी निदेशक मंडली के सदस्य हैं। इन सभी के दस्तावेज मांगे गए थे। नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कालीघाट वाले काकू यानी सुजय कृष्ण भद्र ने पूछताछ में बताया था कि वह इसी कंपनी में काम करते थे। इसके जरिए नियुक्ति भ्रष्टाचार के एवज में वसूली गई बड़ी धनराशि को ब्लैक से व्हाइट किया गया है जिसके बाद ईडी इस मामले में अभिषेक से पूछताछ के लिए नोटिस भेज रही थी। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बुधवार सुबह बताया कि दस्तावेज जमा हुए हैं। इसे जांचा जाएगा। कोर्ट के आदेश अनुसार अगर दस्तावेज संतोषजनक नहीं रहे तो निश्चित तौर पर अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जाएगा।
Top