मोतिहारी,09 फरवरी(हि.स.)।जिले के पिपराकोठी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय वानिकी एवं उद्यानिकी महाविद्यालय के सभागार में गुरूवार बामेति के तत्वावधान में आम के उत्पादन बढाने के तकनीक एवं कीट रोग प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो डा.आर.के झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रतिभागी किसानो को संबोधित करते हुए डा.झा ने जलवायु परिवर्त्तन के दौर में आम के उत्पादन तकनीक एवं कीट रोग प्रबंधन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण सत्र में विशेषज्ञों से प्राप्त ज्ञान को धरातल पर उतारने की जरूरत है।उन्होने कहा कि आम बिहार की सबसे महत्वपूर्ण फल है लेकिन बेहतर प्रबंधन न हो पाने के कारण अच्छी उत्पादन नहीं हो पाती है। आम के बगीचे में कई तरह के रोग एवं कीटो का प्रकोप होता है। जिसके बचाव के लिए वैज्ञानिक प्रबंधनों को अपनाने की जरूरत है।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से डा एस.के वर्मा, डा रामनिवास सिंह, डा एपी राकेश, डा वरुण, डा आरपी प्रसाद, डा नीरज, डा सी मुखीम व संजय कुमार के नाम शामिल है। मंच संचालन डा टीपी महतो व धन्यवाद ज्ञापन डा आर.बी शर्मा ने किया। मौके पर मुख्य रूप से निखिल प्रताप सिंह, नवीन कुमार, सुमन राज भारती बड़ी संख्या किसान मौजूद थे।