आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित कपूर के नेतृत्व में आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने जम्मू व कश्मीर में जबरन प्रीपेड मीटर लगाने के खिलाफ केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। महाराजा हरि सिंह पार्क के बाहर हुए इस प्रदर्शन में भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन में भाग लिया और केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अमित कपूर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने वर्ष 2021 में देशभर में प्रीपेड मीटर लगाने का फैसला किया था जिसका अधिकतर राज्यों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी राज्य सरकार ने कुछ क्षेत्रों में लोगों को प्रीपेड मीटर लगाने या पोस्टपेड मीटर लगाने का विकल्प दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू व कश्मीर की एलजी सरकार को जम्मू व कश्मीर में जबरन प्रीपेड मीटर लगाने की क्या जरूरत पड़ गई है।
उन्होंने कहा कि इस समय कोई भी राजनीतिक दल इसका विरोध नहीं कर रहा है। कपूर ने कहा कि अपनी पार्टी और डेमोक्रेटिक प्राग्रेसिव आजाद पार्टी भाजपा की बी टीमों के रूप में काम कर रही हैं इसलिए वो इसका विरोध नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसका जोरदार तरीके से विरोध करेगी और इसके खिलाफ सउ़कों पर उतरकर एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।
उन्होंने पीडीडी विभाग की कार्यप्रणाली पर अपनी गंभीर चिंता करते हुए कहा कि इससे लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मी के दौरान लोगों को लाखों रुपयों के बिल दिए गए हैं जिनके पास भुगतान करने का कोई साधन नहीं है और उनके कनेक्शन काट दिये गये हैं जिससे उनका जीवन दयनीय हो गया है। उनहोंने कहा कि उनको कई लोगों ने ऐसी कई शिकायतें की हैं। आम लोग अपने दुखों के निवारण के लिए दर-दर भटक रहे हैं और शिकायत निवारण तंत्र का पूरी तरह से अभाव है।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों में उदासीनता गहराई से घर कर गई है क्योंकि कोई जवाबदेही प्रणाली प्रचलन में नहीं है। लाइनमैनों ने अपना स्वयं का साम्राज्य स्थापित कर लिया है और कुंडी संस्कृति का समर्थन कर रहे हैं और यह तब स्पष्ट रूप से दिखाई देता है जब उपयोग की गई बिजली और वसूले गए धन का तुलनात्मक मूल्यांकन किया जाता है। कपूर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति जस की तस है और बिजली आपूर्ति अनियमित व असंगत है, लंबे समय तक भारी बिजली कटौती और ट्रांसमिशन लाइनों के खराब रखरखाव से किसान समुदाय को भी बहुत परेशानी हो रही है क्योंकि धान की बुआई का मौसम चल रहा है।
अमित कपूर ने कहा कि दिलली की तरह जम्मू व कश्मीर में भी लोगों को विकल्प दिया जाना चाहिए कि वो प्रीपेड मीटर लगाना चाहते हैं या फिर पोस्टपेड। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे इसके खिलाफ एक बड़ी आंदोलन शुरू कर देगें ओर इससे उतपन्न हालात के लिए सरकार की पूरी तरह से जिम्मेदार होगी।