Logo
Header
img

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी-अडानी के पुतले फूंके

भिवानी, 08 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उद्योगपति अडानी के पुतले फूंके। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आप नेता दलजीत तालु ने कहा आरोप लगाते हुए कि 7 हजार करोड़ रुपये पीएनबी बैंक, साढ़े 36 हजार करोड़ रुपये एलआईसी का और 21 हजार करोड़ रुपये एसबीआई का अडानी की कंपनियों में लगा हुआ था। जनता की कमाई का पैसा अडानी की कंपनियां ले डूबीं। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी, लेकिन पिछले आठ साल में एक व्यक्ति की सम्पत्ति में 230 गुना इजाफा हुआ। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और सेबी जैसी कम्पनियों की नाक के नीचे देश का सबसे बड़ा घोटाला हो गया। आम आदमी पार्टी जांच करवाने की मांग करती है।
Top