बजाली (असम), 09 फरवरी (हि.स.)। बजाली के बाघमारा इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बाघमारा में भारत-भूटान को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-127 पर यह हादसा हुआ। हादसे के शिकार युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी।
मृत युवक की पहचान बाक्सा जिले के पश्चिम खाग्राबारी गांव निवासी प्रह्लाद बोडो (19) के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।