मीरजापुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र में एक युवक मंगलवार की सुबह खेत की फसल देखने गया था। जहां रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
चडेरू चौकठा गांव निवासी दारोगा बिन्द (35) आज सुबह खेत में फसल देखने के लिए निकला था। घर से 150 मीटर दूर जिगना रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर नई रेल लाइन ट्रैक पार करते समय पश्चिम की ओर लगाड़ी की चपेट में आ गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। मजदूरी कर पत्नी व तीन बच्चों का भरण पोषण करता था। सूचना पर पहुंची जिगना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।