डा0 सुखदा प्रीतम की अध्यक्षता मे एक वर्कशाप का आयोजन किया गया
अम्बाला, 5 दिसम्बर:-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम की अध्यक्षता मे जिला ए डी आर सैंटर, अम्बाला मे एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने उपस्थित रिटेनर एडवोकेट से बातचीत की व कानूनी सहायता केंद्र की कार्यशैली को प्रभावशाली बनाने के लिए प्रेरित किया। श्री नीतेश साहनी, पैनल अधिवक्ता ने कानूनी सहायता केंद्र, अम्बाला को कार्यशैली को प्रभावशाली बनाने हेतू सुझाव दिए व रिटेनर की डयूटी बारे अवगत किया।
बाद दोपहर प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट बेटियां: जस्टिस फार वूमन के अंतर्गत टीम के सभी सदस्यों के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया व प्रोजेक्ट की सफलता हेतू बातचीत की। बैठक मे यह भी तय किया गया कि जिला अम्बाला मे प्रोजेक्ट बेटियां: जस्टिस फार वूमन के अंतर्गत एक रैली के जरिये जागरूकता शिविर का आयोजन 15.12.2022 को की जाएगी।
डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने बताया कि इन कार्यक्रमों का आयोजन सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन, माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है। उन्होने यह भी बताया कि मुफत कानूनी सेवाओं व सलाह के लिए कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति हैल्पलाइन नं. 0171-2532142 व 9991112660 पर संपर्क कर सकता है।