Logo
Header
img

मोजर बेयर के प्लांटेशन में पहुंचा हाथियों का दल, रात में कई घरों में किया नुकसान

 जिले के रहवासी क्षेत्र में घुम रहा पांच हाथियों का समूह गुरुवार सुबह मोजर बेयर प्लांट में पहुंच गया है और यहां प्लांट की बाउंड्री को तोड़कर अंदर घुसकर आराम कर रहा है। इससे पहले रात में इन हाथियों ने कुदराटोला गांव में कई घरों को नुकसान पहुंचाया।


जानकारी के अनुसार, हाथियों का दल ने बुधवार-गुरुवार की रात 12:30 बजे क्योटार गांव के कुदराटोला में देवशरण राठौर के कच्चे मकान को तोड़ते हुए घर के अंदर रखे अनाज को अपना आहार बनाया तथा लल्लू कोल की बाड़ी में लगे केला को खाते हुए चांदपुर गांव के एक टोले में दो घरों में घुसने का प्रयास किया। गांव में देर रात तक हाथियों की चहलकदमी मची रही है। इस दौरान जंगल के बीच रह रहे मंगल केवट के घर में अचानक हाथियों के आ जाने उसने परिवार सहित भागकर दूसरे मोहल्ले में पहुंचकर अपनी जान बचाई। वहीं देवशरण राठौर कुत्तों के भौंकने पर हाथियों की आहट पाते ही राम में ही कच्चे मकानों में सो रहे ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए घर छोड़ सुरक्षित स्थान पर चले गए।


गुरुवार की सुबह हाथियों का समूह मोजर बेयर प्लांट में बनाई गई सीमेंट की बाउंड्री को तोड़ते हुए परिसर में घुसकर आराम कर रहे हैं। वहीं वन विभाग व पुलिस की टीम संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, पटवारी एवं जागरूक ग्रामीणों के साथ वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल सतत निगरानी बनाए रखी। वहीं दिन में हाथियों के समूह को देखने की लालसा से ग्रामीणों की भीड़ अधिक मात्रा में एकत्रित हो जाने पर पुलिस एवं वन विभाग को नियंत्रण करने में समय-समय पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाथियों के समूह से दूर रहने के लिए समय-समय पर मुनादी एवं अन्य माध्यमों से आमजन को सलाह दी जा रही है।


हाथियों के समूह द्वारा ग्रामीणों के घरों एवं बाड़ियों में किए जा रहे नुकसान पर वन विभाग एवं राजस्व विभाग जैतहरी का अमला सर्वेक्षण कर नुकसानी पंचनामा तैयार कर मुआवजा भुगतान हेतु प्रकरण तैयार करने में जुटा हुआ हैं। हाथियों का समूह आज शाम किस दिशा में विचरण करेगा की संभावना को देखते हुए आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों को मुनादी के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है।

Top