Logo
Header
img

एआईएमआईएम के सादिक सहित 90 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस

कानपुर, 27 अप्रैल नगर निकाय चुनाव में नामांकन वापसी के दिन 90 पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नाम वापस लेकर चुनाव न लड़ने का फैसला लिया। इसमें एआईएमआईएम के सादिक के अलावा 89 उम्मीदवार निर्दलीय रहे। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के तहत कानपुर नगर निगम का चुनाव होना है और 17 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया चली। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच हुई और गुरुवार को नाम वापसी का दिन था। दिन भर चली प्रक्रिया के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया कि एआईएमआईएम के मो0 सादिक सहित 90 उम्मीदवारों ने नाम वापसी की है। इनमें सादिक को छोड़कर सभी निर्दलीय रूप से अपना नामांकन कराया था। नाम वापसी में सबसे अधिक चार की संख्या वार्ड नंबर 73 की रही। बताया कि अब जो भी उम्मीदवार बचे हुए हैं उनको जल्द ही चुनाव चिन्ह आवंटन करा दिया जाएगा। इसके साथ चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है और संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का सही से निर्वहन कर रहे हैं। चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन करने पर चाहे कोई भी उम्मीदवार हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Top