रेवाड़ी, 25 मार्च, रेवाड़ी में फ्रेट कॉरिडोर लाइन पर शुक्रवार की रात मालगाड़ी की चपेट में आने से आठ गायों की दर्दनाक मौत हो गई। गौरक्षा दल वालों ने रात में ही इन गायों को दफना दिया। हालांकि हादसे की वजह से रेल यातायात पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्रेट कॉरिडोर लाइन पर शुक्रवार की रात अजमेर से रेवाड़ी की तरफ एक मालगाड़ी आ रही थी। इसी दौरान ट्रैक पार करते समय कई गाय मालगाड़ी की चपेट में आ गई। जिससे 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद जीआरपी व खोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि राजस्थान के रहने वाले चरवाहे अपनी गायों को चराते हुए रेवाड़ी-जैसलमेर हाई-वे पर खोरी फ्लाइओवर के नीचे से गुजर रहे थे।
जैसे ही रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे तो सामने से मालगाड़ी आ गई और आठ गाय उसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ देर बाद ही गायों ने दम तोड़ दिया। रात को ही आसपास के गौरक्षा दल के सदस्य मौके पर पहुंचे। गौरक्षा दल के सदस्यों द्वारा गायों को दफना दिया गया है।