Logo
Header
img

जिले के आंगनबाड़ी केन्द्र के 774 सेविका, 663 सहायिका को किया चयन मुक्त

जिले के 774 सेविका 663 सहायिका को हड़ताल पर रहने के कारण चयन मुक्त कर दिया गया है।उक्त कारवाई का आदेश आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी ने जारी किया है। जिसमे जिले के चार प्रखंड केसरिया, चकिया, मोतिहारी ग्रामीण व पीपराकोठी के सेविका और सहायिका शामिल है।इसके साथ ही जिले के कल्याणपुर, मेहसी, ढाका, तेतरिया, पताही व बनकटवा प्रखंड के सेविका व सहायिका से शोकॉज पूछा गया है। शोकॉज का जवाब नहीं देने या संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर उन प्रखंडों के सेविका व सहायिका पर चयनमुक्त करने की कार्रवाई की जायेगी।


उल्लेखनीय है,कि जिले 5586 आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत है,जिसमे 196 केन्द्रो पर सेविका व सहायिका की बहाली नही होने के कारण बंद है।वर्त्तमान में जिले में 5390 सेविका व 4408 सहायिका कार्यरत हैं। चयन मुक्ति के आदेश में कहा गया है,कि उक्त सभी केन्द्रो पर 03 सितम्बर से सेविका व सहायिक हड़ताल पर है। जिस कारण समेकित बाल विकास परियोजना पर प्रतिकुल असर पड़ा है। बच्चो तथा गर्भवती महिलाओं का पोषाहार बंद है।जिससे सरकार की कल्याणकारी योजना प्रभावित हो रहा है। इस कारण आईसीडीएस विभाग द्धारा शोकॉज भेजकर सचेत किया गया,लेकिन उन हड़ताली सेविका और सहायिकाओ की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया।


चयन मुक्त होने वाले चार ब्लॉक के सेविका व सहायिकाओं सर्वाधिक मोतिहारी ग्रामीण में 251 सेविका 226 सहायिका शामिल है,जबकि केसरिया मे 220 सेविका व 188 सहायिका, चकिया में 220 सेविका व 184 सहायिका, तथा पीपराकोठी में 84 सेविका व 75 सहायिकाओं को चयन मुक्त किया गया है।


Top