विमुक्तऔर घुमंतु जाति से सम्बन्धित लोगों की बीपीएल राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्ध सम्मान भत्ता तथा आय व जाति प्रमाण पत्र से सम्बन्धित जो भी समस्याएं है उनके लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त डा0 शालीन ने दी।
उपायुक्त डा0 शालीन ने बताया कि इन शिविरों में उपरोक्त विषयों से सम्बन्धित जो भी विमुक्त और घुमंतु जाति से सम्बन्धित लोगों की समस्याएं होंगी उन्हें दूर करने का काम किया जायेगा। इस विषय के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक लैवल पर तथा शहरी क्षेत्रों में नगर निगम के तहत यह कैंप लगाए जायेंगे। इन कैम्पों को सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर नगराधीश विश्वजीत सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 17 अगस्त को बीडीपीओ कार्यालय साहा में विमुक्तऔर घुमंतु जाति से सम्बन्धित लोगों तथा 18 अगस्त को यहीं पर सभी लोगों के लिये शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को नगर परिषद अम्बाला छावनी कार्यालय में विमुक्तऔर घुमंतु जाति से सम्बन्धित लोगों तथा 25 अगस्त को यहीं पर सभी लोगों के लिये शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 31 अगस्त को बीडीपीओ कार्यालय शहजादपुर में विमुक्तऔर घुमंतु जाति से सम्बन्धित लोगों तथा 1 सितम्बर को यहीं पर सभी लोगों के लिये शिविर का आयोजन किया जाएगा।