अंजुमन इस्लाहुल मुस्लमीन सोसायटी ने धूमधाम से मनाया स्वतन्त्रता दिवस अंजुमन के सदर सैयद अहमद खान ने राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराने की अदा की रस्म
अंबाला शहर गली जट्टा में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लमीन सोसायटी (स्थापना 1980 रजि.) की ओर से मुख्य कार्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अंजुमन के सदर सैयद अहमद खान ने राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराने की रस्म अदा की और कमेटी प्रधान सैय्यद अहमद खान ने झंडा फहराने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन हर एक भारतवासी के लिए बहुत ही गौरवशाली ऐतिहासिक दिन है जिसे हासिल करने के लिए 90 वर्ष तक अंग्रेजों से लड़ाई लडकर देश की आजादी हासिल की है। इसके लिए हर एक नागरिक ने जाति धर्म से ऊपर उठकर लड़ाई लड़ी है और आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं यह हमारे उन पूर्वजों की देन है जिन्होंने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा है। अंग्रेजों की जेलों में लेकर रहकर लाठियां खाई हैं। सैय्यद खान ने उपस्थित लोगों को कहा कि शुभ अवसर पर हमने यह शपथ लेनी है कि देश और समाज का भाईचारा कायम रखने में हर कुर्बानी करने के लिए तत्पर रहना है। उन्होंने कहा कि यदि देश का भाईचारा मजबूत रहेगा तभी देश तरक्की करेगा। इस अवसर पर कारी उजैर अहमद, कारी मो० राशिद, रिज्जुक तुल्ला खान, नौसाद हुसैन, रियाज राजपूत, शकील अहमद, सलीम अहमद, कमरूल इस्लाम, असद अहमद, अब्दुल कादिर आदि मौजूद रहे।