Logo
Header
img

किसानों को अपनी फ सलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना आवश्यक

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा0 जसविन्द्र सिंह सैनी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा खरीफ  सीजन 2023 में बोई गई फ सलों की खरीद को सुनिश्चित करने के लिए व किसानों को अपनी फ सलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना आवश्यक है। इसके साथ-साथ किसानों को गन्ना की फ सल का पंजीकरण भी मेरी फ सल मेरा ब्यौरा पर करवाना अनिवार्य है। जो भी किसान भाई मेरी फ सल मेरा ब्यौरा दिनांक 31 जुलाई 2023 तक करवाता है, उन किसान भाईयों को 100/- रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त जिस किसान भाई की बाढ़ से फ सल खराब हुई है, वह ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर खराबा दर्ज करवा सकते हैं। अत: सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपने निकटवर्ती कॉमन सर्विस सेंटर (सी0एस0सी0) व अन्य साधनों से अपनी फ सलों का पंजीकरण करवाएं ताकि उन्हें अपनी फ सल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो व सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीमों का समय पर लाभ उठा सकें।

Top