कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा0 जसविन्द्र सिंह सैनी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा खरीफ सीजन 2023 में बोई गई फ सलों की खरीद को सुनिश्चित करने के लिए व किसानों को अपनी फ सलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना आवश्यक है। इसके साथ-साथ किसानों को गन्ना की फ सल का पंजीकरण भी मेरी फ सल मेरा ब्यौरा पर करवाना अनिवार्य है। जो भी किसान भाई मेरी फ सल मेरा ब्यौरा दिनांक 31 जुलाई 2023 तक करवाता है, उन किसान भाईयों को 100/- रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त जिस किसान भाई की बाढ़ से फ सल खराब हुई है, वह ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर खराबा दर्ज करवा सकते हैं। अत: सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपने निकटवर्ती कॉमन सर्विस सेंटर (सी0एस0सी0) व अन्य साधनों से अपनी फ सलों का पंजीकरण करवाएं ताकि उन्हें अपनी फ सल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो व सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीमों का समय पर लाभ उठा सकें।