अम्बाला में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान गृह मंत्री श्री अनिल विज लोगों के बीच उनकी मदद के लिए दिन-रात कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे, इसके लिए टांगरी बांध क्षेत्रों से भाजपा एस.सी. मोर्चा के अध्यक्ष विशाल टांगरी के साथ काफी संख्या में आए लोगों ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का धन्यवाद किया।
एस.सी. मोर्चा के अध्यक्ष विशाल टांगरी ने क्षेत्रवासियों की ओर से गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से टांगरी नदी के साथ-साथ आस पास के क्षेत्र के लोग जो जल भराव के चलते प्रभावित हुए थे वहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं व प्रशासन ने आगे आकर लोगों की सहायता करने का काम किया है। जहां पर भी खाद्य सामग्री की आवश्यकता थी वहां पर उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई। पानी में फसें लोगों को टीमों ने सकुशल निकालने का काम किया। पेयजल व्यवस्था के तहत टंैकरों की व्यवस्था करवाई गई।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी लोगों को कहा कि यह प्राकृतिक आपदा थी। इस आपदा में जान माल का नुकसान हुआ है। सरकार द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिए गये हैं कि वे जिन भी लोगों का नुकसान हुआ है उसका आंकलन करें और उसकी रिपोर्ट भिजवाएं ताकि सम्पूर्ण रिपोर्ट को आगे भिजवाकर प्रभावित लोगों को मुआवजा राशि उपलब्ध करवाई जा सके।
प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई :- अनिल विज
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय जिन जिलों में जल भराव के चलते नुकसान हुआ है, चाहे उसमें ग्रामीण या शहरी क्षेत्र शामिल हो, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार उन क्षेत्रों एवं गांवों में दवाईयां उपलब्ध करवाने का काम किया गया। लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, इसके साथ-साथ विशेष कैम्प लगाकर भी लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। आयुष विभाग द्वारा भी इस कार्य को किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि शहरी स्थानीय निकाय व पंचायती विभाग द्वारा जहां पर जल एकत्रित हुआ था वहां पर फोगिंग के साथ-साथ छिडक़ाव भी किया गया है। पंचायती राज विभाग द्वारा इसके लिए फोगिंग मशीनें भी खरीदी गई हैं। जल जनित बीमारियों को रोकने के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है।