Logo
Header
img

बीकानेर रेल मंडल के लालगढ़ में 83 करोड़ से बनेगी 3 नई वाशिंग लाइन

उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर बेहतर यात्री सुविधा एवं कोच अनुरक्षण हेतु लालगढ़ स्टेशन पर ₹83 करोड़ की अनुमानित लागत की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस परियोजना के अंतर्गत लालगढ़ में तीन नई वॉशिंग लाइनें विकसित की जाएंगी। प्रत्येक वॉशिंग लाइन 24 कोच की एलएचबी और ट्रेनसेट प्रकार की रेक के अनुरक्षण के लिए सक्षम होगी।

यह नई सुविधा बीकानेर मंडल में कोचिंग अनुरक्षण क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करते हुए ट्रेनों की बेहतर स्वच्छता, नियमित रखरखाव तथा समयबद्ध परिचालन सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगी। प्रस्तावित डिपो आधुनिक एलएचबी कोचों तथा भविष्य की अत्याधुनिक ट्रेनों के अनुरक्षण हेतु आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराएगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीकानेर भूपेश यादव के अनुसार यह परियोजना भारतीय रेल की आधुनिक अवसंरचना के विकास, परिचालन दक्षता में वृद्धि तथा यात्रियों को विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। बीकानेर रेल मंडल के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो भविष्य में ट्रेनों की परिचालन क्षमता को और अधिक सशक्त बनाएगी।

Top