Logo
Header
img

मेघालय में 3.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया

शिलांग, 16 फरवरी (हि.स.)। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिला में गुरुवार सुबह 09 बजकर 26 मिनट 29 सेकेंड पर 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के चलते लोगों में दहशत फैल गई। सिस्मोलॉजी विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिला में जमीन के अंदर 46 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपिक सेंटर 25.30 उत्तरी अक्षांश तथा 91.71 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।
Top