Logo
Header
img

जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023

आजादी के अमृतमहोत्सव के तहत नेहरू युवा केंद्र अम्बाला युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में  दिनांक 26 जुलाई 2023 को जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 का विधायक असीम गोयल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी अर्शदीप ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन के निर्देशानुसार युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु जिला स्तरीय युवा उत्सव के माध्यम से एक मंच प्रदान किया जा रहा है, इस कार्यक्रम का आयोजन एम डी एस डी कॉलेज अम्बाला शहर में किया जाएगा, जिसके अंतर्गत युवा कलाकार पेंटिंग, कविता लेखन, फोटोग्राफी, समूह नृत्य (ग्रुप डांस), भाषण प्रतियोगिता आदि पांच प्रतियोगिताओं/कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विधायक असीम गोयल शिरकत करेंगे।

जिला स्तर पर आयोजित युवा कलाकार पेंटिंग, कविता लेखन, फोटोग्राफी प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम विजेता को 1000 रूपये, द्वितीय व तृतीय विजेता को 750 रूपये व 500 रूपये की पुरुस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। वहीं भाषण प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम पुरुस्कार 5000 रूपये, द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार 2000 रूपये व 1000 रूपये है। समूह नृत्य में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को  5000, 2500 व 1250 रूपये की ईनाम राशि का पुरस्कार दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आवेदक की आयु 01 अप्रैल 2022 को 15 से 29 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक जिला अम्बाला का निवासी हो, भाषण प्रतियोगिता के लिए केवल वही युवा पात्र है जो वर्ष 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19, 2019-20 तथा 2021-22 के दौरान जिला नेयुके अम्बाला द्वारा आयोजित देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर भाषण प्रतियोगिता में विजेता नहीं थे। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2023 सांय 5 बजे तक बढ़ा दी गई है, जिसके लिए इच्छुक प्रतिभागी निम्न गूगल फॉर्म लिंक  https://forms.gle/SX7XaHumDyieFRh46 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या आवेदन प्रपत्र नेहरू युवा केंद्र अम्बाला के कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी कार्यालय की ईमेल आई डी  nykambala4501@gmail.com     या दूरभाष- 01712520328, 7027582327 पर सम्पर्क कर सकते है। 

Top