रामगढ़, 27 फरवरी (हि.स.) । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर चल रहे मतदान से दो घंटे पूरे हो चुके हैं। पहले दो घंटे में विधानसभा के 15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि अभी वोट का प्रतिशत और बढ़ेगा। कई स्थानों पर मॉडल बूथ बनाए गए हैं, जहां पर मतदाताओं को बैठने और खाने पीने की व्यवस्था की गई है। सुबह 9:00 बजे तक 15.19% प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। अभी भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है।जिला प्रशासन को उम्मीद है कि अधिक से अधिक मतदाता घर से निकलकर बूथ तक पहुंचेंगे।