Logo
Header
img

मेक्सिको की जेल में सशस्त्र हमला, 14 की मौत

उत्तर अमेरिका स्थित संघीय संवैधानिक गणतंत्र मेक्सिको के उत्तरी सीमावर्ती शहर जुआरेज की एक जेल में हुए सशस्त्र हमले में 14 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा शहर में एक अन्य स्थान पर हुए सशस्त्र हमले में दो और लोग मारे गए। यह जानकारी चिहुआहुआ राज्य अभियोजक ने रविवार को दी। चिहुआहुआ राज्य अभियोजक के मुताबिक जेल हमले में मरने वालों में 10 सुरक्षाकर्मी और चार कैदी हैं। इस हमले में 13 अन्य लोग घायल हुए हैं। इस हमले की किसी ने भी जानकारी नहीं ली है। अभियोजक ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावर स्थानीय समयानुसार सुबह करीब सात बजे बख्तरबंद वाहनों में जेल पहुंचे और गोलियां चलाईं।
Top