जिला रेडक्रॉस सोसायटी, अम्बाला द्वारा टीबी ग्रस्त रोगियों को मुफ्त प्रोटीन डाईट वितरण जीवन धारा सीनियर सिटीजन होम, मथुरा नगरी, पुलिस लाईन अम्बाला शहर में किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत आज सनातन मंच सेवा सभा की ओर से 10 टीबी ग्रस्त मरीजों जितेन्द्र ठाकुर, कृष्णा देवी, मंजीत कौर, हरीश चन्द्र, चांदी प्रसाद, कौशल्या, परमानंद, गुरदास, पूजा तथा लक्की को दो वर्ष के लिए प्रोटीन युक्त राशन देने हेतू गोद लिया गया। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधान देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले माह मंच के सचिव महेश दत्त वशिष्ठ विदेश में न्यूजीलैंड गए हुए थे। जहां रेडक्रॉस अम्बाला द्वारा उन्हें इस कार्यक्रम बारे जानकारी दी गई। जिसे बारे उन्होंने वहीं से अपनी सहमति देते हुए राशन वितरण की सारी व्यवस्था करवा दी थी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त यदि मरीजों को राशन के अतिरिक्त दवाईयों आदि की भी आवश्यकता होगी तो वह भी उनके द्वारा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में मौजूद रेडक्रॉस सोसायटी के इंचार्ज मनोज सैनी ने सनातन मंच सेवा सभा का इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद किया तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं का भी ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए आहवान किया। जानकारी के क्रम में सचिव महेश वशिष्ठ ने बताया कि आने वाली 20 अगस्त को गीता नगरी में आंखों का निःशुल्क कैम्प सनातन सेवा मंच की ओर से लगाया जाएगा। जिसमें मरीजों की आंखों की जांच के साथ-साथ उन्हें दवाईयां तथा चश्में भी निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुमित बजाज, प्रिंसीपल बंसी लाल कपूर, मीडिया प्रभारी सीमा मेहता, मंगल सेन बजाज, अशोक सोलंकी, राजेश राव, प्रताप प्रशाद श्यामल व अन्य मौजूद रहे।