Logo
Header
img

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश सुश्री कंचन माही के निर्देशानुसार

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश सुश्री कंचन माही के निर्देशानुसार आज सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सौरभ गुप्ता के मार्गदर्शन में स्थाई लोक अदालत में में एक विशेष प्री-लोक अदालत में का आयोजन किया गया। जिसमें यूबीआई के 700 मे से 8 केसों का निपटारा किया गया एवं 150000 रूपए की राशि का भुगतान किया गया।

श्री गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष के निर्देशानुसार 31 अगस्त 2023 से प्रतिदिन अम्बाला  द्वारा सभी न्यायलयो में स्थाई लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 सितम्बर 2023 अम्बाला एवं नारायणगढ़ की सभी  अदालतो मे होना सुनिश्चित किया गया । इसी सम्ंबध में इन स्थाई लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जनसाधारण से अपील की है कि  यदि कोई भी व्यक्ति अपने केस को लोक अदालत मेें निपटारा करवाना चाहता है। तो वह संम्बधित न्यायलय में अपने केस को लगवा सकता है।

Top