Logo
Header
img

उपायुक्त डॉ0 शालीन ने आज अपने कार्यालय में हिन्दुस्तान पैट्रोलियम ऑयल गैस एजेन्सी प्रोजैक्ट हैड

उपायुक्त डॉ0 शालीन ने आज अपने कार्यालय में हिन्दुस्तान पैट्रोलियम ऑयल गैस एजेन्सी प्रोजैक्ट हैड अवनीत घनारा, जिला उघोग केन्द्र, नगर निगम, वन विभाग व अन्य सम्बधिंत विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक लेते हुए घरों में पाईप लाईन के माध्यम से गैस कनेक्श्र उपलब्ध करवाने बारे समीक्षा करते हुए इस कार्य को तेजी से करने बारे निर्देश दिए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने हिन्दुस्तान पैट्रोलियम ऑयल गैस एजेन्सी के प्रोजैक्ट हैड अवनीत घनारा से इस विषय के तहत जो कार्रवाई की जा रही है उसकी समीक्षा करते हुए विस्तार से जानकारी हासिल की। सम्बधिंत प्रतिनिधि ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा हिन्दुस्तान पैट्रोलियम ऑयल गैस एजेन्सी के माध्यम से घरों में पाईपलाईन के माध्यम से गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने की योजना हैं। कुरूक्षेत्र व अम्बाला में यह एजेन्सी कार्य कर रही हैं। अम्बाला में सैक्टर-8, 9 व 10 में गैस कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं। इन्को, सैक्टर-1 व प्रेम नगर के साथ-साथ अन्य कुछ क्षेत्रों में गैस कनेक्शन से सम्बधिंत नेटवर्क भी डाला जा चूका हैं। उन्होनें यह भी बताया कि इस कार्य के लिए वन विभाग व अन्य विभागों से एनओसी लेनी है। उपायुक्त ने इस विषय के तहत लोक निर्माण विभाग, एचएसआईडीसी, वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम व अन्य सम्बधी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य में एजेंसी के जो भी मापदण्ड है उसके तहत कार्रवाई करते हुए इन्हें एनओसी उपलब्ध करवाएं ताकि इस कार्य को तेजी से किया जा सकें। उपायुक्त ने सम्बध्ंिात एजेंसी को भी कहा कि वे इस कार्य में तीव्रता से कार्य करते हुए जहां पर लोगों ने अभी पाईपलाईन के माध्यम से गैस कनेक्शन नहीं लिए है, उन्हें कनेक्शन लेने के लिए पे्ररित करें। इस प्रक्रिया से जो गैस घरों में उपलब्ध करवाई जाएगी व परम्परागत गैस से सस्ती एवं सुरक्षित होगी। उन्होनें यह भी कहा कि इस कार्य के लिए वे व्यापक प्रचार प्रसार एवं विज्ञापन भी प्रकाशित करवाएं ताकि आमजन को इस विषय बारे सम्पूर्ण जानकारी मिल सकें और वे भी गैस कनेक्शन ले सकें। उपायुक्त ने एजेन्सी के प्रतिनिधि को स्वयं उपायुक्त आवास एवं एसपी आवास के साथ-साथ ऑफिस कॉलोनी में भी यह कनेक्शन उपलब्ध करवाने बारे कहा।

इस मौके पर जिला उघोग केन्द्र से संयुक्त निदेशक ज्ञानचन्द लाग्यान, कार्यकारी अभियन्ता हरीश धीमान, हिन्दुस्तान पैट्रोलियम ऑयल गैस एजेन्सी के प्रोजैक्ट हैड अवनीत घनारा, राजन कुमार, एमई हरीश, उघोगपति अश्वंत गुप्ता के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।

Top