उपायुक्त डा0 शालीन के मार्गदर्शन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अम्बाला ब्लॉक वन के तहत आज गांव अमीपुर के राजकीय प्राईमरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीडीपीओ दिनेश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कार्यक्रम के तहत उपस्थित सभी को देशभक्ति की भावना बारे जागरूक किया। इस मौके पर डीडीपीओ ने शिलाफल्कम पर पुष्प अर्पित कर सभी को शपथ भी दिलवाई।
डीडीपीओ ने इस मौके पर उपस्थित सभी को अवगत करवाते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त डा0 शालीन के कुशल मार्गदर्शन में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन, तिरगां फहराना, शिलाफल्कम पर नमन करते हुए सभी को देश के गौरवमय इतिहास बारे बताना है और यह भी बताना है कि हम अपने वीरों बदौलत ही सुरक्षित हैं। कार्यक्रम के दौरान अमृत सरोवर के किनारे या अन्य स्थान पर अमृत वाटिका के माध्यम से 75 पौधे लगाए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सैनानी व उनके परिजनों को सम्मानपूर्वक सम्मानित करने का काम भी किया जा रहा है। आज गांव अमीपुर में आयोजित कार्यक्रम में डीडीपीओ ने ध्वजारोहण के साथ पंच प्रण की शपथ भी दिलवाई।
इस मौके पर ग्रामवासियों ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से जो गतिविधियां एवं कार्यक्रम किए जा रहे हैं उससे निसंदेह हर व्यक्ति को राष्ट्रभावना की प्रेरणा मिलेगी।